मैंने उदाहरण रखा, किसी डर से झुकूंगी नहीं: दुती

भारत की स्टार धावक दुती चंद ने हाल में यह खुलासा किया कि वह होमोसेक्शुअल हैं, तो इससे भारतीय खेल जगत में सनसनी मच गई। इस खुलासे के बाद दुती ने कहा देश की निगाहें उन पर हैं और देश के सामने सही उदाहरण रखने की जिम्मेदारी उन पर है। इसलिए उन्होंने खुलकर अपनी पसंद को जाहिर किया है।

from The Navbharattimes http://bit.ly/2JUC6EW

Comments