केरल में यहां खुलेंगे रेस्तरां, गाड़ियां भी चलेंगी

कोरोना वायरस की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच केरल सोमवार से अपने कुछ जिलों में छूट देने जा रहा है। इस दौरान यहां रेस्तरां भी खुलेंगे और ऑड-ईवन के फॉर्म्युले पर गाड़ियों को भी चलने की अनुमति मिलेगी। केरल ने इसके लिए पूरे राज्य को 4 जोन (रेड, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और ग्रीन जोन) में बांटा है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2XNnGgM

Comments