अमेरिका में बियर बनाने वाली यूनिट में गोलीबारी, कई की मौत

अमेरिका के विस्कोन्सिन प्रांत में बियर बनाने की दुनिया की सबसे बड़ी यूनिट में से एक में बुधवार को हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई है। मैवोकी में मोलसन कूर्स के कैंपस में बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की। शहर के मेयर के मुताबिक उसे भी मार गिराया गया है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3a7XD6D

Comments