बाइक के नीचे कुचली गई मासूम, लेकिन वो खड़ी हुई और दौड़ने लगी! देखें CCTV VIDEO

इंदौर में रोड क्रॉस करती हुई साढ़े तीन साल की एक बच्ची पर तेज रफ्तार बाइक चढ़ गई. ये बच्ची दादी के पास जाने के लिए रोड पार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार तेज रफ्तार में आया और उस पर बाइक चढ़ा दी. बाइक का अगला पहिया बच्ची की पीठ व पैर से होकर गुजर गया. फिर जो हुआ उसे देख सभी हैरान रह गए. मासूम खुद वहां से उठकर दादी के पास जा पहुंची. इस घटना के तुरंत बाद बाइक सवार मौके से गायब हो गया. मासूम को ज्यादा चोट नहीं आई है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' की मिसाल इस वीडियो में नज़र आती है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2twQdqz

Comments