गाजीपुर से पीएम ने एक तीर से साधे कई निशाने

2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने गाजीपुर की रैली के जरिए राजभर और पासी समाज के वोटरों को साधने की कोशिश भी की। मकसद यही है कि गठबंधन में होने के बावजूद लगातार पार्टी को निशाने पर ले रहे एसबीएसपी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के सामने इस समाज के अपने नेताओं को मजबूती से खड़ा किया जाए।

from The Navbharattimes metro/lucknow/politics/2019-lok-sabha-polls-bjp-making-inroads-into-sbsp-vote-bank-and-propping-rajbhar-leaders-to-sideline-ally/articleshow/67306757.cms

Comments