मेघालय: बचाव का 18वां दिन, मिले 3 हेल्मेट

मेघालय में कोयला खदान में फंसे 15 मजूदरों को बचाने का अभियान लगातार 18वें दिन जारी है। हालांकि खदान से तीन हेल्मेट मिले हैं, जिसके बाद बचाव कार्य में लगे अधिकारी किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं। बचाव कार्य में मदद के लिए ओडिशा दमकल विभाग की एक टीम भी मेघालय पहुंच चुकी है।

from The Navbharattimes http://bit.ly/2QWDeMT

Comments