
अब बात एक ऐसी मिठाई की, जिसकी कीमत सुनकर आपके पसीने छूट जाएंगे. हालांकि इसके बावजूद इस मिठाई को खरीदने के लिए पैसे वालों की अच्छी-खासी भीड़ जरूर जुट रही है. इस मिठाई का दाम 9000 रूपये प्रति किलो है और इस मिठाई का नाम 24 कैरेट गोल्ड स्वीट्स है. ये दुकान गुजरात के सूरत शहर में है. अब इस दुकान के बारे में विस्तार से जान लीजिए. ऐसा नहीं है 24 कैरेट्स मिठाई मैजिक शॉप में केवल यही मिठाई बिकती है, इसके अलावा अन्य दूसरी मिठाइयां भी हैं. जिनका भाव दूसरे दुकानों जैसा ही है, लेकिन इस दुकान को चलाने वाले कहते हैं कि इस 24 कैरेट गोल्ड स्वीट्स की बात ही कुछ और है. 9000 रुपये प्रति किलो मिठाई का भाव सुनकर ज्यादा हैरान होने की बात नहीं है क्योंकि एक साल पहले ही लखनऊ की 30 हजार रूपये किलो वाली एग्जॉटिका बर्फी के चर्चे भी कम नहीं थे.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Nm17ra
Comments